मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को जान से मारने की धमकी मिली है और जान बख्श देने के लिए उनसे सौदेबाजी की भी पेशकश की गयी है. उन्हें धमकी भर मेल 15 दिन पहले मिला. उन्हें यह मेल इमेल आइडी आइएसआइएस583847एटजीमेल से मिला है.
मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने गूगल से इस मेल का डोमेन डिटेल मांगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेल में लिखा गया है कि मुङो आपको जान से मारने के लिए पैसे मिले हैं. अगर आप इससे अधिक पैसे देंगे तो हम कुछ हल निकाल सकते हैं.
बहरहाल, इस धमकी भरे मेल के बाद गवर्नर रघुराम राजन की सुरक्षा बढायी गयी है और हर जरूरी एहतियात बरती जा रही है. पुलिस के लिए यह चिंता की बात इसलिए भी क्योंकि मेल के एड्रेस में आइएसआइएस लिखा है.