56 दिनों के बाद राहुल गांधी की ”घर वापसी”, समर्थकों ने किया स्वागत

नयी दिल्ली :राहुल गांधी अपनी 56 दिन की छुट्टी मनाने के बाद आज भारत लौट आये हैं. उनके इन 56 दिनों के अवकाश का कोई कारण नहीं बताया गया था और इससे पार्टी के उनके नेतृत्व को लेकर भी बहुत से सवाल उठाए गए थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष बैंकाक से थाई एयरवेज के विमान से पूर्वाह्णन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 11:16 AM

नयी दिल्ली :राहुल गांधी अपनी 56 दिन की छुट्टी मनाने के बाद आज भारत लौट आये हैं. उनके इन 56 दिनों के अवकाश का कोई कारण नहीं बताया गया था और इससे पार्टी के उनके नेतृत्व को लेकर भी बहुत से सवाल उठाए गए थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष बैंकाक से थाई एयरवेज के विमान से पूर्वाह्णन सवा 11 बजे दिल्ली पहुंचे. विमान को दस बजकर 35 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन इसमें करीब 40 मिनट की देरी हुई.उनके आगमन पर समर्थकों ने पटाखे फोड़े.

सूत्रों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्वांहन 11 बजे राहुल गांधी के 12 तुगलक रोड स्थित आवास पर गयीं और उसके तुरंत बाद ही उनकी बेटी प्रियंका भी वहां पहुंचीं. राहुल गांधी की वापसी का कांग्रेस के साथ -साथ पूरे देश को इंतजार था. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राहुल गांधी की वापसी के बाद कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन होने वाले हैं.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी थईलैंड में विपश्‍याना कोर्स कर रहे थे. इस कोर्स में वह रोज सुबह चार बजे उठकर आश्रम का काम करते थे. वे 2012 से अब तक म्यमां में फॉरेस्ट मेनेस्ट्री का कोर्स करने जाया करते थे.

ऐसी भी खबरें आयीं थीं कि सोनिया गांधी उन्हें अध्यक्ष का पद सौंप देंगी. लेकिन अभी तक कांग्रेस ने परिवर्तन की किसी बात को स्वीकारा नहीं है.

गौरतलब है कि जब राहुल गांधी छुट्टी पर गये थे, तो यह कयास लगाये जा रहे थे कि संभवत: वे नाराज होकर छुटी पर गये थे. वहीं यह बात भी कही जा रही थी कि कांग्रेस की हार को लेकर मंथन पर गये हैं. अब जबकि राहुल गांधी वापस लौट रहे हैं, कांग्रेस की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा, यह तो समय ही बतायेगा, लेकिन यह तो तय है कि कांग्रेस अब एक बार फिर कमर कसकर जनता के बीच जाने की कोशिश करेगी.

हालांकि पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने ऐसे पर्याप्त संकेत दिये हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष 19 अप्रैल की किसान रैली से पूर्व सक्रिय हो जायेंगे. उन्होंने कहा, हमारे उपाध्यक्ष 19 अप्रैल की किसान रैली में शामिल होने के लिए वापस आ रहे हैं और उन्होंने कई नेताओं को समय भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version