बांग्लादेश की प्रसिद्ध लेखिका तसलीमा नसरीन का फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी तसलीमा नसरीन ने अपने ट्विटर एकांउट के जरिये दी है. तसलीमा ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विट किया है कि रूढ़िवादी इस्लामिक गु्रप ने मेरे खिलाफ शिकायत की है और फेसबुक ऑथरिटी ने मेरे खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेरे फेसबुक एकाउंट को बंद कर दिया है. तसलीमा प्रगतिशील विचारों की लेखिका हैं और उनकी लेखनी हमेशा रूढ़िवादिता का विरोध करती है, जिसके कारण कट्टरपंथी मुसलमान उनका विरोध करते हैं.
This is Islamic reporting group. They reported against me, and facebook authority took action against me. https://t.co/zD1ICPth9E
— taslima nasreen (@taslimanasreen) April 16, 2015
गौरतलब है कि तसलीमा नसरीन अपनी लेखनी के कारण ही अपने देश से निर्वासित जीवन जी रहे हैं. उनके फेसबुक एकाउंट को बंद करने का उनके समर्थक विरोध कर रहे थे.
अपने देश से निर्वासित किये जाने के बाद तसलीमा नसरीन ने अपना ज्यादा समय भारत में ही बिताया है. वे पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर थीं, लेकिन महिलाओं से जुड़े मुद्दों और धर्म विरोधी लेखनी के कारण उन्हें 1994 में देश छोड़ना पड़ा. वे अभी तक निर्वासित जीवन ही जी रही हैं.