मिजोरम में 48 बंदूकें, 7900 गोलियां बरामद
एजल : मिजोरम पुलिस ने 2014 में विभिन्न प्रकार की 48 बंदूकें और विभिन्न बंदूकों की 7900 से अधिक गोलियां बरामद की हैं.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा, ‘‘जब्त किए गए हथियारों में सात एके-47 राइफल, अमेरिका निर्मितत छह एम-16 राइफल, चार एमए-3 एमके-2 राइफल और दो एके-56 राइफल शामिल हैं.’’ इसके अलावा पुलिस […]
एजल : मिजोरम पुलिस ने 2014 में विभिन्न प्रकार की 48 बंदूकें और विभिन्न बंदूकों की 7900 से अधिक गोलियां बरामद की हैं.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा, ‘‘जब्त किए गए हथियारों में सात एके-47 राइफल, अमेरिका निर्मितत छह एम-16 राइफल, चार एमए-3 एमके-2 राइफल और दो एके-56 राइफल शामिल हैं.’’ इसके अलावा पुलिस को इस दौरान दो हथगोले, तीन किलोग्राम आरडीएक्स और एसओेडी के 312 बक्से मिले हैं.
अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बरामद किए गए अधिकतर हथियार चकमा उग्रवादी संगठन के लिए थे जो पडोसी देश बांग्लादेश में सक्रिय है. इनकी तस्करी 404 किलोमीटर लंबी दुर्गम अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए म्यांमा से की गई थी.