22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में अज्ञात लोगों ने की चर्च में तोडफोड

आगरा: अज्ञात शरारती तत्वों ने यहां छावनी इलाके में कल देर रात एक चर्च में तोडफोड की. पुलिस के अनुसार, अज्ञात शरारती तत्वों ने आगरा छावनी क्षेत्र के प्रताबपुरा क्षेत्र में सेंट मैरी चर्च में तोडफोड की. अज्ञात लोगों के खिलाफ रकाबगंज पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि रात […]

आगरा: अज्ञात शरारती तत्वों ने यहां छावनी इलाके में कल देर रात एक चर्च में तोडफोड की. पुलिस के अनुसार, अज्ञात शरारती तत्वों ने आगरा छावनी क्षेत्र के प्रताबपुरा क्षेत्र में सेंट मैरी चर्च में तोडफोड की. अज्ञात लोगों के खिलाफ रकाबगंज पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उन्होंने बताया कि रात करीब ढाई बजे यहां हमला हुआ. हमलावरों ने चर्च परिसर में शीशे में रखी मूर्ति को नुकसान पहुंचाया.राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शफी आजमी ने कहा कि इस बारे में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से चर्च की सुरक्षा बढाने को कहा गया है.

थाना रकाबगंज के निरीक्षक निर्बल सिंह यादव ने बताया कि हमलावर अभी पकडे नहीं गये हैं और अभी जांच चल रही है. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए आज सुबह चर्च पहुंचे.

पादरी मून लाजरस के मुताबिक, हमलावर चर्च के गेट को तोडकर अंदर भी आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. चर्च के बाहर खडी गाडियों को भी नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए.

इस बीच, आगरा के ईसाई समुदाय के लोगों ने 24 घंटों के अंदर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है. पिछले महीने पश्चिम बंगाल के एक कॉन्वेंट स्कूल में कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग नन के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था और नकदी भी लूट ली थी. 14 मार्च की घटना के सिलसिले में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में गत 20 मार्च को एक गिरजाघर परिसर और एक मिशनरी स्कूल में एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर तोडफोड की गयी थी। घटना के संबंध में एक दक्षिणपंथी हिंदू समूह से कथित तौर पर संबंधित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें