केजरीवाल ने कहा, किसानों के लिए उठाये गये कदम उनतक पहुंचे
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आप के नेताओं और विधायकों से कहा कि वे बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड की दर से मुआवजा देने के दिल्ली सरकार के फैसले को लोकप्रिय करें. आम आदमी पार्टी केंद्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आगामी 22 अप्रैल को […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आप के नेताओं और विधायकों से कहा कि वे बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड की दर से मुआवजा देने के दिल्ली सरकार के फैसले को लोकप्रिय करें.
आम आदमी पार्टी केंद्र के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आगामी 22 अप्रैल को रैली करने जा रही है. उधर, दिल्ली सरकार ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजे प्रदान करने के लिए 36 करोड रुपये की राशि मंजूर की. मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में हुयी कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कुल 19,000 एकड भूमि में फसलों को नुकसान पहुंचने का आकलन किया गया है. 30,000 से 40,000 किसानों को मुआवजा दिया जाने की संभावना है.
केजरीवाल ने पार्टी के सभी विधायकों, जिला प्रमुखों और मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह और आशुतोष सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आंदोलन के ब्यौरे पर चर्चा की पार्टी भूमि अधिग्रहण विधेयक और केंद्र की कृषि नीति के खिलाफ आगामी 22 अप्रैल को संसद भवन के पास रैली करेगी.