सीमांध्र और तमिल मछुआरों पर हमले के मुद्दे पर लोस में हंगामा
नयी दिल्ली : तेदेपा और कुछ कांग्रेस सदस्यों द्वारा एकीकृत आंध्र के मुद्दे तथा अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा तमिल मछुआरों पर कथित हमले के मामले को लेकर किए गए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरु होने के कुछ ही देर बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सुबह सदन की बैठक […]
नयी दिल्ली : तेदेपा और कुछ कांग्रेस सदस्यों द्वारा एकीकृत आंध्र के मुद्दे तथा अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा तमिल मछुआरों पर कथित हमले के मामले को लेकर किए गए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरु होने के कुछ ही देर बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सुबह सदन की बैठक शुरु होते ही सीमांध्र से तेदेपा सदस्य हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए एकीकृत आंध्र का मुद्दा उठाने लगे. प्लेकार्ड पर लिखा था, ‘‘ आंध्र प्रदेश बचाओ.’’ प्रश्नकाल शुरु होने पर कुछ तेदेपा सदस्यों ने ‘‘हम एकीकृत आंध्र प्रदेश चाहते हैं’’ के नारे लगाने शुरु कर दिए.
कुछ कांग्रेसी सदस्य भी यही मांग उठा रहे थे. उसी दौरान, अन्नाद्रमुक सदस्य भी तमिल मछुआरों पर श्रीलंकाई नौसेना के कथित हमले का मामला उठाते हुए आसन के समक्ष आ गए. सदस्य केंद्र सरकार पर तमिल मछुआरों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगा रहे थे. अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को शांत करने और कार्यवाही चलाने का प्रयास किया लेकिन व्यवस्था बनती नहीं देख उन्होंने कार्यवाही कुछ ही देर बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.