स्मृति ईरानी को फिर लगा झटका, OSD संजय कचरू की नियुक्ति पर रोक

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को एक बार फिर झटका लगा है. इस बार उन्हें अपनी पसंद का ओएसडी नहीं मिल पाया. आपको बता दें कि महीने भर के भीतर ईरानी को यह दूसरा झटका लगा है. इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उनको जगह नहीं मिल पायी थी जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 11:23 AM

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को एक बार फिर झटका लगा है. इस बार उन्हें अपनी पसंद का ओएसडी नहीं मिल पाया. आपको बता दें कि महीने भर के भीतर ईरानी को यह दूसरा झटका लगा है. इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उनको जगह नहीं मिल पायी थी जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म था.

स्मृति ईरानी ओएसडी के पद पर संजय काचरू को बैठाना चाहती थी जिसे आज सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिली. काचरू को मंत्रालय आने से मना कर दिया गया है. गौरतलब है कि वह पिछले दस महीने से अनौपचारिक तौर पर इस पद पर काम कर रहे थे.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुरसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्मृति ईरानी के ओएसडी के तौर पर संजय काचरू की नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी गई है. इससे पहले भी कचरू को ओएसडी नियुक्त किए जाने से इनकार किया जा चुका है. 10 महीने पहले भी ईरानी की ओर से यह अनुरोध भेजा गया था जिसे मंजूरी नहीं दी गई थी.

Next Article

Exit mobile version