गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर एनडीए में खींचतान चल रही है. इसको लेकर भले ही भारतीय जनता पार्टी के अंदर मतभेद हो, लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से उन्हें हरी झंडी दिखा दी गयी है. उनका यह भी कहना है कि पार्टी को भी मोदी के नाम पर मुहर लगा देनी चाहिए. वहीं, रामेदव की नजर में नरेंद्र मोदी आज के ‘हनुमान’ हैं जो यूपीए सरकार की ‘लंका’ जलाएंगे.
एक निजी चैनल से खास बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी आध्यात्मिक सोच के आदमी हैं इस वजह से उन्हें अपने संस्थान के उद्घाटन में बुलाया है.’ दरअसल, 26 अप्रैल को हरिद्वार में बाबा रामदेव के शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दौरान रामदेव और नरेंद्र मोदी के एक मंच पर नजर आने की उम्मीद है. मोदी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मोदी साधारण परिवार से आए एक असाधारण व्यक्ति हैं. उनकी लोकप्रियता उनके काम की वजह से है, ना कि किसी पार्टी या राजनीतिक घराने के कारण.’ बातचीत के दौरान योग गुरु ने 2002 गुजरात दंगों को लेकर मोदी की तरफदारी भी की.