पाक सेना ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने दो दिन के अंतराल के बाद फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया जिस पर भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई की. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने कल रात करीब साढे […]
जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने दो दिन के अंतराल के बाद फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारत की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया जिस पर भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई की. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने कल रात करीब साढे ग्यारह बजे जम्मू जिले में पल्लनवाला सब सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की. ’’पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रखे के पास अग्रिम चौकियों पर छोटे और स्वचालित हथियारों से हमला किया.
सीमारेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने उसके बाद जवाबी कार्रवाई की और आधी रात तक गोलीबारी होती रही. कोई हताहत नहीं हुआ. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से 27 अगस्त की शाम 3.15 बजे से 29 अगस्त को रात 11.30 बजे तक कोई गोली नहीं चलायी गयी अथवा संघर्ष विराम नहीं किया गया. पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के भिंबर गली सब सेक्टर के पास भारतीय चौकियों पर 27 अगस्त को गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.
पुंछ-राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा छह अगस्त से लगभग रोजाना गोलीबारी और मोर्टार से हमले होते रहे हैं. इस माह 30 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ. अगस्त में किये गये संघर्षविराम उल्लंघन और भारत पाक सीमा के पास अग्रिम चौकियों नागरिक इलाकों तथा गश्ती दलों परपाकिस्तानीसेना की गोलीबारी में छह जवान मारे गये हैं और दस अन्य घायल हुए हैं.