कोलगेट मामला:गुम फाइलों पर भाजपा ने मांगा पीएम से जवाब

नयी दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित फाइलें गुम होने के मुद्दे पर राज्यसभा में आज मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने भी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है.प्रश्नकाल में उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 1:03 PM

नयी दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन से संबंधित फाइलें गुम होने के मुद्दे पर राज्यसभा में आज मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने भी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है.प्रश्नकाल में उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के एम वेंकैया नायडू ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के समक्ष सरकार ने स्वीकार किया है कि बड़ी संख्या में फाइलें गुम हो गई हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रश्नकाल निलंबित करने का नोटिस दिया है क्योंकि फाइलें गुम होने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने भी सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. नायडू ने कहा ‘‘और कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. प्रधानमंत्री को सदन में आना चाहिए और जवाब देना चाहिए.’’ संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर बहस से बचने की कोशिश नहीं की है. पिछली बार जब यह मुद्दा उठा था तब प्रधानमंत्री सदन में एक घंटा बैठे रहे थे.

विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि पिछली बार चर्चा का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था इसका मतलब यह नहीं है कि इस मुद्दे को छोड़ दिया गया. ‘‘प्रधानमंत्री से सदन में आने और जवाब देने के लिए अनुरोध किया जा सकता है.’’उन्होंने सवाल किया ‘‘क्या प्रधानमंत्री जवाब देंगे ?’’ इस पर शुक्ला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से इस बारे में बात कर सदन को अवगत कराएंगे.

Next Article

Exit mobile version