नयी दिल्ली:आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए आसाराम बापू पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाला राक्षस है. ये काम विकृतमानसिकता वाले लोगों का है.महिलाओं को इसके लिए दोषी ठहराये जाने वालों को भी मोदी ने फटकार लगाई है.
गौरतलब है कि पहली बार किसी भाजपा नेता ने आसाराम पर प्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है. इससे पहले भाजपा नेता उमा भारती सहित कई नेता उनके बचाव में आये थे.
वहीं दूसरी ओर जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने लोकसभा में आज आसाराम बापू का मामला उठाया और सरकार से जानना चाहा कि इस स्वयंभू धर्म गुरु के विरुद्ध बलात्कार का आरोप लगने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है.
यादव ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और कहा कि आसाराम के समर्थकों ने गुरुवार को उनके निवास पर आकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. लेकिन आसाराम के विरुद्ध एक नाबालिग बच्ची के मां बाप ने बलात्कार का आरोप लगाया है और वह ‘‘छुट्टा घूम रहे हैं.’’ जदयू नेता ने कहा कि यह स्वयंभू धर्म गुरु न सिर्फ सारे देश में घूमते फिर रहे हैं बल्कि तरह तरह की बातें भी कह रहे हैं लेकिन पुलिस उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
उन्होंने जानना चाहा कि आसाराम के विरुद्ध बलात्कार के आरोप जैसा गंभीर मामला दर्ज होने के बावजूद वह जोधपुर और जयपुर से कैसे निकल गए, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उन्हे पूरे देश में घूम घूम का ‘‘नौटंकी’ क्यों करने दी जा रही है. आसाराम के बेटे के उस बयान पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई जिसमें पीड़ित लड़की को मानसिक रुप से कमजोर बताया गया है.
जदयू अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आसाराम ‘‘लैंड माफिया’’ है और इसे लेकर उनके विरुद्ध कई मामले चल रहे हैं. उन्होंने आसाराम के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. जनता दल यू सदस्यों ने आसाराम बापू के समर्थकों द्वारा पार्टी नेता शरद यादव के आवास पर प्रदर्शन करने का मुद्दा कल भी सदन में उठाया था और सरकार से बयान दिए जाने की मांग की थी. अध्यक्ष मीरा कुमार ने जदयू सदस्यों से कल शून्यकाल में उन्हें यह मुद्दा उठाने की अनुमति देने का भरोसा दिया.