तेलांगना के विरोध में अनशन पर बैठे जगमोहन रेड्डी की तबीयत बिगड़ी

हैदराबाद :संयुक्त आंध्र प्रदेश की मांग और पृथक तेलंगाना के विरोध में पिछले पांच दिनों से जेल में अनशन पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएसजगमोहन रेड्डी कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें तबीयत खराब होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब जगन के स्वास्थ्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 4:01 PM

हैदराबाद :संयुक्त आंध्र प्रदेश की मांग और पृथक तेलंगाना के विरोध में पिछले पांच दिनों से जेल में अनशन पर बैठे वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएसजगमोहन रेड्डी कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें तबीयत खराब होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जब जगन के स्वास्थ्य में गिरावट आई तो जगन को उस्मानिया जनरल अस्पताल में 11 बजकर 50 मिनट पर भर्ती कराया गया.

उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बुलेट प्रूफ वाहन में बैठाकर जेल से अस्पताल लाया गया.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके शर्करा का स्तर गिर रहा है जबकि रक्तचाप और स्पंद दर सामान्य है.’

उन्होंने कहा कि विशेष इलाज के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.उनकी तबीयत सामान्य है.

Next Article

Exit mobile version