राजस्थान एटीएस यासीन भटकल से पूछताछ करेगी
जयपुर: राजस्थान पुलिस का स्पेशल आपरेशन ग्रुप: एस.ओ.जी और आतंकवाद निरोधक इकाई (ए.टी.एस) जयपुर बम धमाके का गुनाहगार और नेपाल सीमा के निकट कल पकडे गए प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदिन के सह संस्थापक मोस्ट वांटेड यासीन भटकल से पूछताछ करेगी. राजस्थान पुलिस के एसओजी और एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने आज यह […]
जयपुर: राजस्थान पुलिस का स्पेशल आपरेशन ग्रुप: एस.ओ.जी और आतंकवाद निरोधक इकाई (ए.टी.एस) जयपुर बम धमाके का गुनाहगार और नेपाल सीमा के निकट कल पकडे गए प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदिन के सह संस्थापक मोस्ट वांटेड यासीन भटकल से पूछताछ करेगी.
राजस्थान पुलिस के एसओजी और एटीएस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने आज यह जानकारी दी.
उन्होने कहा हमने एनआईए को जयपुर सिलसिलेवार बम धमाकों के सरगना यासीन भटकल से पुछताछ के लिए अनुरोध किया है , हम एनआईए के लगातार सम्पर्क में है. उन्होने कहा कि एनआईए की ओर से सन्देश मिलने के बाद हमारी टीम पूछताछ के लिए जाएगी और पूछताछ में उसे राजस्थान लाने की जरुरत समझी गई तो जयपुर भी लेकर आएंगे.गौरतलब है कि 13 मई 2008 को जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 71 लोग मारे गए थे. इस मामले की जांच कर रही राजस्थान पुलिस के एसओजी और एटीएस इकाई को बम धमाके में यासिन भटकल की तलाश थी. एसओजी एटीएस अभी तक जयपुर बम धमाके के आरोपियों में से शाहबाज, सरवर, सलमान सैफ और सैफुर्रहमान को गिरफतार कर चुकी है. शाहबाज, सरवर, सलमान जयपुर जेल में बंद है जबकि सैफ और सैफुर्रहमान अहमदाबाद जेल में है.एटीएस सूत्रों के अनुसार एटीएस अदालत में जयपुर बम धमाके के मामले में पांच गिरफतार आरोपियों और चार फरार आरोपियों के चालान पेश कर चुकी है. दो आरोपी दिल्ली मुठभेड में मारे जा चुके है.