आतंकवाद से निपटने में रिकार्ड अच्छा रहा हैःकांग्रेस
नयी दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी के साथ कांग्रेस ने आज दावा किया कि आतंकवाद से निपटने के मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार का ट्रैक रिकार्ड किसी भी अन्य सरकार से बेहतर है.हालांकि विपक्ष ने इस दावे को हास्यास्पद बताया और कहा कि स्वतंत्र रुप से काम कर रही […]
नयी दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी के साथ कांग्रेस ने आज दावा किया कि आतंकवाद से निपटने के मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार का ट्रैक रिकार्ड किसी भी अन्य सरकार से बेहतर है.हालांकि विपक्ष ने इस दावे को हास्यास्पद बताया और कहा कि स्वतंत्र रुप से काम कर रही खुफिया एजेंसियों को मोस्ट वांटेड आतंकवादी को पकड़ने में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए.
संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला दोनों ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवाद से निपटने के मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार गैर कांग्रेस सरकार के मुकाबले सफल रही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या भटकल की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार कारगर तरीके से आतंकवाद से निपट सकती है, कमलनाथ ने कहा, ‘‘नि:संदेह. आतंकवाद का मुकाबला करने और इन मुद्दो से निपटने में कांग्रेस (सरकार का) ट्रैक रिकार्ड किसी अन्य सरकार से कहीं ज्यादा बेहतर है. कार्रवाई और दस्तावेज इस बात को स्पष्ट करते हैं.’’