12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेश देने के लिए करता हूं ब्लास्ट: भटकल

मोतिहारी: इंडियन मुजाहिदीन सरगना यासीन भटकल और उसके सहयोगी ने कहा है कि वे ‘‘संदेश भेजने के लिए’’ बम विस्फोट कराते हैं और इसपर उन्हें कोई पछतावा नहीं है.रकसौल में भारत-नेपाल सीमा से दोनों शीर्ष आईएम सरगनाओं को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के अनुसार पूछताछ में […]

मोतिहारी: इंडियन मुजाहिदीन सरगना यासीन भटकल और उसके सहयोगी ने कहा है कि वे ‘‘संदेश भेजने के लिए’’ बम विस्फोट कराते हैं और इसपर उन्हें कोई पछतावा नहीं है.रकसौल में भारत-नेपाल सीमा से दोनों शीर्ष आईएम सरगनाओं को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के अनुसार पूछताछ में भटकल ने कहा, ‘‘बम ब्लास्ट करता हूं संदेश देने के लिए.’’

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कुमार ने भटकल और अख्तर दोनों से अपने आफिस में पूछताछ की थी. उनके साथ कुछ एनआईए अधिकारी भी थे. ट्रांजिट रिमांड के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने से पहले दोनों से तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ हुई.कुमार ने बताया कि दोनों ने म्यांमा में रोहिंग्या मुसलमानों के उत्पीड़न की चर्चा की, लेकिन सात जुलाई के बोधगया के महाबोधि मंदिर विस्फोटों से अपनी कोई भूमिका होने से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि वह इनकार कर रहा है, हम महसूस करते हैं कि बोधगया विस्फोटों में उसकी संलिप्तता की ज्यादा संभावना है.’’पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे की जांच और तफ्तीश इस मामले पर प्रकाश डाल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें