आसाराम विमान से दिल्ली रवाना नहीं हो पाये

भोपालः नाबालिग लडकी के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे स्वंयभू संत आसाराम आज विमान से दिल्ली के लिये रवाना नहीं हो पाये. आसाराम आज शाम अचानक अपने आश्रम से वाहन द्वारा भोज विमानतल के लिये रवाना हुए, जहां से उन्हें नियमित विमान से दिल्ली के लिये रवाना होना था, लेकिन देर से पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 11:01 PM

भोपालः नाबालिग लडकी के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे स्वंयभू संत आसाराम आज विमान से दिल्ली के लिये रवाना नहीं हो पाये. आसाराम आज शाम अचानक अपने आश्रम से वाहन द्वारा भोज विमानतल के लिये रवाना हुए, जहां से उन्हें नियमित विमान से दिल्ली के लिये रवाना होना था, लेकिन देर से पहुंचने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इस बीच बडी संख्या में उनके समर्थक और मीडियाकर्मी भी वहां पहुंच गये और उनके समर्थकों एवं मीडियाकर्मियों में झडप हो गई.

आसाराम के समर्थकों ने मीडियाकर्मियों को संत तक नहीं पहुंचने दिया और मीडियाकर्मियों के साथ वादविवाद कर उन्हें पीछे धकेल दिया. आश्रम वापस पहुंचने के बाद भी उनके समर्थकों ने मीडियाकर्मियों को आश्रम में नहीं घुसने दिया और पथराव भी किया. इस मामले में आसाराम आश्रम के प्रवक्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया जो सफल नहीं हो सका. समझा जाता है कि गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद आसाराम दिलली जाना चाहते थे जहां से उन्हें आज रात 12 बजे से पहले जोधपुर पहुंचना था.

दिल्ली रवाना होने में असफल होने के बाद आसाराम वापस अपने आश्रम में चले गये. आश्रम में उनकी सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई है.

Next Article

Exit mobile version