मसरत आलम को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम की एक अदालत ने शुक्रवार रात कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मसरत आलम को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. श्रीनगर में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने और पाकिस्तान के झंडे लहराने को लेकर गिरफ्तार किए गए आलम को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम की एक अदालत ने शुक्रवार रात कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मसरत आलम को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. श्रीनगर में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने और पाकिस्तान के झंडे लहराने को लेकर गिरफ्तार किए गए आलम को न्यायाधीश के सामने पेश किया गया जहां उसे 23 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
इस 45 वर्षीय कट्टरपंथी अलगाववादी को शुक्रवार सुबह श्रीनगर के हब्बाकादल स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया गया और उसे राष्ट्रद्रोह की गतिविधियों और देश के खिलाफ युद्ध छेडने का आरोपी बनाया गया है. बीते बुधवार को मसरत आलम को एक रैली के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते देखा गया था. हुर्रियत के कट्टरपंथी धडे के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के साथ आलम को गुरुवार रात नजरबंद कर दिया गया था.