गिरफ्तार सपा विधायक गोवा के अस्पताल में भर्ती
पणजी: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें वेश्यावृत्ति के खिलाफ छापेमारी के दौरान गोवा में एक डांस बार से गिरफ्तार किया गया था. पणजी पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रभुदेसाई ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि महेंद्र सिंह […]
पणजी: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें वेश्यावृत्ति के खिलाफ छापेमारी के दौरान गोवा में एक डांस बार से गिरफ्तार किया गया था.
पणजी पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रभुदेसाई ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि महेंद्र सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंह दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में थे.प्रभुदेसाई ने कहा, उन्हें गुरुवार रात जीएमसी में भर्ती कराया गया.