प्रधानमंत्री के बयान पर सोशल मीडिया में भिड़े कांग्रेस-भाजपा
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से शुक्रवार को विपक्ष पर किए गए हमले के मुद्दे पर सोशल मीडिया में जुबानी जंग छिड़ गयी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने जहां प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि उन्होंने अपनी गरिमा खो दी है वहीं सूचना-प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यह कहते हुए […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से शुक्रवार को विपक्ष पर किए गए हमले के मुद्दे पर सोशल मीडिया में जुबानी जंग छिड़ गयी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने जहां प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि उन्होंने अपनी गरिमा खो दी है वहीं सूचना-प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यह कहते हुए पलटवार कर दावा किया कि सुषमा अपनी ही पार्टी में जगह गंवा चुकी हैं.
इससे पहले, सुषमा ने ट्वीट किया था, रुपए ने अपना मूल्य खो दिया है. प्रधानमंत्री ने अपनी गरिमा खो दी है. तिवारी ने सुषमा की टिप्पणी पर आनन-फानन में पलटवार करते हुए ट्वीट किया, नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, प्रधानमंत्री कभी गरिमा नहीं खोते. तथ्य यह है कि भाजपा अपना आधार खो चुकी है, हताशा अपनी राजनीतिक जगह बना रही है और नेता प्रतिपक्ष अपनी ही पार्टी में जगह गंवा चुकी है.
कांग्रेस महासचिव अजय माकन भी इस जंग में कूद पड़े और उन्होंने यह कहते हुए हमला बोला कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष को आईना दिखाया है. माकन ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री विपक्ष को आईना दिखा रहे हैं. 1999-2004 में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो लोकसभा में कुल बाधा 18.95 फीसदी आयी थी जबकि अब यह 36.7 फीसदी है.