नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने आवास पर देश भर से आये किसानों से मिल रहे हैं. इस मुलाकात में वे किसानों की समस्याओं से रूबरू होंगे और उसी के अनुसार कांग्रेस देश भर में आंदोलन चलायेगा. राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर आज सुबह से ही किसान जमा होने लगे थे.एक किसान ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि हम उनसे यह मांग करेंगे कि वह देशभर का दौरा करें और किसानों की समस्या से अवगत हों, हमें मुआवजा दिलाये.
Delhi: Cong Vice President Rahul Gandhi meets farmers from different states pic.twitter.com/gwLajt7P9M
— ANI (@ANI) April 18, 2015
उम्मीद है कि वे हमारी समस्याओं को समझेंगे. गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कांग्रेस देशभर में एक व्यापक अभियान चलाना चाहती है, इसलिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की समस्या से अवगत हो रहे हैं. कल 19 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने किसान रैली का आयोजन किया है, जिसमें राहुल शामिल होंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इसी रैली को लेकर आज राहुल किसानों से मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले लगभग दो महीने से राहुल गांधी देश से बाहर थे और जब वे आये हैं, तो पार्टी को नयी दिशा देने की तैयारी की जा रही है. पार्टी में राहुल गांधी को अध्यक्ष पद सौंपने की भी तैयारी हो रही है, वहीं पार्टी में एक खेमा ऐसा भी है, जो राहुल को अभी कमान सौंपे जाने का विरोध कर रहा है. राहुल गांधी इतने दिनों तक कहां थे? क्या कर रहे थे? अगर इन सवालों को दरकिनार कर भी दिया जाये, तो यह सवाल तो लाजिमी है ही कि अब जबकि राहुल गांधी वापस आ गये हैं, कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने के लिए वे क्या करेंगे? राहुल गांधी पार्टी की विरासत संभाले हुए हैं, इसलिए उनपर इस बात की जिम्मेदारी भी है.