हाफिज सईद ने कहा, कश्मीरियों के हक के लिए करेंगे भारत के खिलाफ जेहाद
विश्व के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शुमार हाफिज सईद ने एक बार फिर खुलेआम भारत को धमकी दी है. पाकिस्तानी चैनल 24 के साथ बातचीत करते हुए हाफिज सईद ने कहा कि भारत को यह चाहिए कि वह कश्मीर को आजाद कर दे. कश्मीरी वर्षों से अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, सैकड़ों लोग […]
विश्व के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शुमार हाफिज सईद ने एक बार फिर खुलेआम भारत को धमकी दी है. पाकिस्तानी चैनल 24 के साथ बातचीत करते हुए हाफिज सईद ने कहा कि भारत को यह चाहिए कि वह कश्मीर को आजाद कर दे. कश्मीरी वर्षों से अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं, सैकड़ों लोग वहां शहीद हो चुके हैं. ऐसी स्थिति में हम कश्मीरियों की लड़ाई में हक के साथ उनके साथ हैं.
अगर भारत कश्मीरियों को उनका हक नहीं देगा, तो हम उनके साथ जेहाद के लिए तैयार हैं. जब चैनल के पत्रकार ने उससे यह पूछा कि आप कहते हैं कि आपके पास हथियार नहीं है, तो फिर आप जंग कैसे लड़ेंगे, इसपर हाफिज सईद ने कहा कि हम पाकिस्तानी सरकार से मदद लेंगे और यहां की फौज की मदद से भारत से युद्ध करेंगे. सईद ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार यह मानती रही है कि कश्मीरियों की मांग जायज है, इसलिए वह हमारी मदद करेगी इसका हमें भरोसा है.
हाफिज सईद ने कहा कि इस्लाम हमें इस बात की इजाजत देता है कि जिस चीज से हमारा दिल जुड़ा हो, उसके लिए हम हक से बात कर सकते हैं. कश्मीर से हमारा दिल जुड़ा है और उसके लिए हम हक से लड़ाई लड़ेंगे.