11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की पत्नी लॉरेन हार्पर हुईं उनकी मुरीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कनाडा से अपने देश, अपनी धरती व अपने लोगों के बीच वापस लौट आये हैं. दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका सरकार के प्रतिनिधियों सहित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पर, नरेंद्र मोदी की यह खासीयत है कि वे दुनिया के जिस कोने में जाते हैं, वहां […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कनाडा से अपने देश, अपनी धरती व अपने लोगों के बीच वापस लौट आये हैं. दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका सरकार के प्रतिनिधियों सहित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पर, नरेंद्र मोदी की यह खासीयत है कि वे दुनिया के जिस कोने में जाते हैं, वहां के आम और खास दोनों को अपना मुरीद बना देते हैं. ऐसा ही उनके कनाडा दौरे में हुए.
कनाडा में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद न सिर्फ वहां के प्रधानमंत्री स्पीफन हार्पर हो गये, बल्कि उनकी पत्नी लॉरेन हार्पर भी उनकी प्रशंसक बन गयीं. लॉरेन हॉर्पर ने मोदी के साथ मंच साझा करने की खुशी ट्विटर पर भी साझा की है. उन्होंने ट्विट कर कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभारी हूं.
नरेंद्र मोदी के सम्मान में लॉरेन हार्पर ने पहनी साडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत व सम्मान में लॉरेन हॉर्पर ने साडी पहनी. जब कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने के कार्यक्रम में पहुंचे थे, तो वहां कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी लॉरेन हार्पर ब्लू रंग की साडी पहन कर पहुंची थीं. नीले रंग की यह साडी उन पर खूब फब रही थी. उन्होंने भारतीय तौर तरीके से अभिवादन भी किया और इस सम्मान व अवसर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ट्विटर पर धन्यवाद भी दिया.
कौन हैं लॉरेन हार्पर?
लॉरेन हार्पर का जन्म कनाडा के एक कस्बाई शहर में हुआ. उन्होंने ऑयलफिल्ड हाइस्कूल से पत्रकारिता की पढाई की है. उन्होंने यह पढाई दक्षिणी एलवर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की है. उन्होंने इस संस्थान से फोटोग्राफी का भी कोर्स किया है. उन्होंने 1985 में न्यूजीलैंड के एक शख्स से विवाह किया जो ज्यादा दिनों तक नहीं चला. 1988 में उनका तलाक हो गया. फिर 1993 में उन्होंने स्टीफन हॉर्पर से विवाह किया. उनके दो बच्चे भी हैं. वे अपने पति प्रधानमंत्री स्टीफन हॉर्पर की तुलना में कैमरा व मंच के साथ अधिक सहज होती हैं. शायद, उनकी इस खूबी के पीछे उनकी पत्रकारिता व फोटोग्राफी की पढाई काम आती है.
लॉरेन हार्पर का मूल नाम लॉरेन तास्की है. उनके उपनाम को लेकर हमेशा कनाडा के मीडिया में कन्फ्यूजन रहा. ऐसे में उन्होंने अपने देश के मीडिया को सलाह दी कि वे उन्हें उनके पति के टाइटल हार्पर से पुकारा व लिखें. कनाडा में उनके नेशनल आर्ट गैलरी से जुडने से विवाद भी है. कहा जाता है कि वे इसके मानकों को पूरा नहीं करती हैं.
बहरहाल, लॉरेन हार्पर की तरह उनके पति कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हॉर्पर भी मोदी से अभिभूत हैं. उन्होंने वहां के खालसा गुरुद्वारा सोसाइटी के कार्यक्रम में मोदी के साथ शामिल होने के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. दिलचस्प यह कि स्टीफन हॉर्पर ने सिख परंपरा के अनुसार अपने सिर पर रूमाल भी बांधा.
पहले भी राष्ट्रप्रमुखों की पत्नी ने पहनी है साडी
किसी समय लोकप्रियता की शिखर पर रही अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन ऑफ कैनेडी की पत्नी जैकी कैनेडी भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रशंसक रही हैं. वे अपने समय की दुनिया की सबसे चर्चित महिलाओं में एक थीं. अपनी भारत यात्र के दौरान उन्होंने पंडित नेहरू से मुलाकात की थी. 1962 में वे 12 से 21 मार्च तक भारत की यात्र पर थीं. जयपुर में उनका जोरदार स्वागत किया गया था. उन्होंने तत्कालीन पीएम पंडित नेहरू से मुलाकात की थी और उनकी प्रशंसक भी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें