केंद्र ने नक्सलियों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिये

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने माओवाद प्रभावित छत्तीसगढ में कानून व्यवस्था की स्थिति की आज समीक्षा की और राज्य सरकार को नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये. पिछले एक पखवाडे में नक्सली राज्य में तीन हमले कर चुके हैं जिसमें आठ सुरक्षार्मी मारे गये. केंद्र के गृह सचिव एल सी गोयल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 9:04 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने माओवाद प्रभावित छत्तीसगढ में कानून व्यवस्था की स्थिति की आज समीक्षा की और राज्य सरकार को नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये. पिछले एक पखवाडे में नक्सली राज्य में तीन हमले कर चुके हैं जिसमें आठ सुरक्षार्मी मारे गये.

केंद्र के गृह सचिव एल सी गोयल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में माओवाद प्रभावित राज्य, खासकर बस्तर इलाके की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में नक्सलियों को मुंहतोड जवाब देने की ठोस रणनीति अपनाने तथा सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय का आदेश दिया गया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक घंटे तक चली बैठक में सीआरपीएफ और बीएसएफ के आला अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version