मुंबई : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उनका मंत्रालय ट्रेनों में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए कई कदम उठा रहा है. प्रभु ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे सामने बडी चुनौती है. ट्रेन यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए बडी चिंता का विषय है और रेल मंत्रालय महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठा रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपातकाल के समय इस्तेमाल करने के लिए हम मोबाइल ऐप विकसित कर रहे हैं और जहां भी जरुरी होगा वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है और महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए संवेदनशील बनाया जा रहा है.’’ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के उपाध्यक्ष जे जी माहूरकर की किताब ‘दि गार्डियन’ के विमोचन के मौके पर रेल मंत्री ने ये बाते कहीं.