मॉडल पर उसके ‘‘पति’’ ने चलाई गोली
नयी दिल्ली : दक्षिण पूर्व दिल्ली के आश्रम क्षेत्र के हरि नगर इलाके में शुक्रवार रात एक उभरती हुई मॉडल पर उसके ‘‘पति’’ ने कथित रुप से गोली चलाई जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गई. पीडित नेहा शर्मा (21) को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया हालांकि शाम तक उसकी हालत […]
नयी दिल्ली : दक्षिण पूर्व दिल्ली के आश्रम क्षेत्र के हरि नगर इलाके में शुक्रवार रात एक उभरती हुई मॉडल पर उसके ‘‘पति’’ ने कथित रुप से गोली चलाई जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गई. पीडित नेहा शर्मा (21) को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया हालांकि शाम तक उसकी हालत स्थिर बताई जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रिंस के रुप में हुई है जो फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. नेहा इससे पहले मुंबई में रहती थी और इस दौरान वह कुछ रियलिटी शो में भी दिखी थी. पिछले चार महीने से वह अपने माता पिता और छोटी बहन के साथ हरि नगर स्थित अपने घर पर रह रही थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ दिन पहले प्रिंस नाम का एक युवक उनके घर पर आया और उसने खुद को नेहा का पति बताया। उसने भी अपने माता पिता को बताया कि उन्होंने पांच महीने पहले एक मंदिर में शादी कर ली थी जिसका खुलासा उन्होंने अपने परिवार से नहीं किया था.’’
अधिकारी ने बताया कि प्रिंस उसके परिवार के साथ ही रहता था और शुक्रवार की रात जब सभी सो रहे थे तब वह कथित रुप से नशे की हालत में आया और उसकी नेहा के साथ लडाई हुयी। उसने पिस्तौल से उस पर दो गोलियां चलायी जो उसकी पेट में लगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु की.