नियंत्रण रेखा पर पांच घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया
श्रीनगर : सेना ने आज कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया.एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि यहां से 185 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सैनिकों ने 30 और 31 अगस्त की दरम्यानी रात भारी हथियारों से […]
श्रीनगर : सेना ने आज कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया.एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि यहां से 185 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सैनिकों ने 30 और 31 अगस्त की दरम्यानी रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की गतिविधयां देखीं.
सैनिकों ने जब घुसपैठियों को ललकारा तो इस पर मुठभेड़ शुरु हो गई.अधिकारी ने बताया, अब तक पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं. क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है क्योंकि खबरें हैं कि समूह में छह आतंकवादी थे. इससे पहले कल सुरक्षाबलों ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के कांगन इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर कारी असदुल्ला सहित पांच विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया था.
पिछले तीन महीनों में पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि हुई है और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों के अभियान में 20 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं.