आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा: सैन्य अधिकारी
जयपुर: सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह और ले. जनरल डी बी शेखतकर ने कहा है कि पाकिस्तान और चीन के कदमों को देखते हुए भारत को आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह एवं ले. जनरल डी बी शेखतकर ने आज यहां स्वामी विवेकानंद जन्मशती के 150 […]
जयपुर: सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह और ले. जनरल डी बी शेखतकर ने कहा है कि पाकिस्तान और चीन के कदमों को देखते हुए भारत को आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह एवं ले. जनरल डी बी शेखतकर ने आज यहां स्वामी विवेकानंद जन्मशती के 150 वें समारोह समिति राजस्थान की ओर से ‘समर्थ भारत- वर्तमान परिद्वश्य एवं संभावनाए’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उदघाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे. सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर सिंह ने कहा कि सरकार को उर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा के साथ साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा.
चीन और पाकिस्तान की मौजूदा गतिविधियां भारत के लिए नकारानात्मक स्थिति बनी हुई है.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ छद्म युद्ध लड रहा है, जबकि चीन लगातार घुसपैठ जारी रखे हुए है. उन्होंने कहा कि भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की चुनौती खडी हुई है जिससे मुकाबला करना है. शेखतकर ने कहा कि पाकिस्तान में विस्फोटक ढंग से बढ रहीं जनसंख्या के कारण पाकिस्तान में हालात बिगडगें, यह भारत के लिए चिन्ता का विषय है. ऐसे में भारत को विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत होगी.
उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्टरीय सीमा विशेष तौर से राजस्थान से लगती अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर संभावित घुसपैठ को रोकने लिए सर्तकता बरतनी होगी.