फारुकी के बयान से सपा ने झाड़ा पल्ला
इटावा : समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल के आतंकवादी होने या नहीं होने का फैसला अदालत पर ही छोड़ने के सपा नेता कमाल फारुकी के जवाब से पल्ला झाड़ते हुए आज कहा कि फारुकी पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं. यादव ने यहां छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरण कार्यक्रम […]
इटावा : समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल के आतंकवादी होने या नहीं होने का फैसला अदालत पर ही छोड़ने के सपा नेता कमाल फारुकी के जवाब से पल्ला झाड़ते हुए आज कहा कि फारुकी पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं.
यादव ने यहां छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरण कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि फारुकी सपा के प्रवक्ता नहीं हैं. यासीन भटकल के बारे में उनका बयान उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. उन्होंने कहा कि देश के अनेक बमकांडों का आरोपी यासीन भटकल आतंकवादी है और उसके साथ वैसा ही सुलूक होना चाहिये.
गौरतलब है कि सपा नेता तथा आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य कमाल फारुकी ने कल एक बयान में कहा था कि पिछले दिनों पकड़े गये अतिवांछित यासीन भटकल को अभी आतंकवादी करार देना उचित नहीं होगा. यह अदालत को ही तय करने दिया जाए कि उस पर जो आरोप लगाये गये हैं, वे सही हैं या गलत. फारुकी के इस बयान की कांग्रेस तथा भाजपा ने खासी आलोचना की थी.