एचपीसीएल रिफाइनरी अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 19 हुई

विशाखापत्तनम : आंध्रप्रदेश में विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान पेट्रोलियम रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल परिसर में भयंकर आग लगने से घायल हुए लोगों में एक और की मौत होने के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या आज 19 हो गयी. एचपीसीएल सूत्रों के मुताबिक यहां न्यू केयर अस्पताल में जी वरुण कुमार (20) नामक एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 4:24 PM

विशाखापत्तनम : आंध्रप्रदेश में विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान पेट्रोलियम रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल परिसर में भयंकर आग लगने से घायल हुए लोगों में एक और की मौत होने के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या आज 19 हो गयी.

एचपीसीएल सूत्रों के मुताबिक यहां न्यू केयर अस्पताल में जी वरुण कुमार (20) नामक एक मजदूर की मौत हो गयी. फिलहाल शहर के विभिन्न अस्पतालों में इस घटना के 16 मरीजों का इलाज चल रहा है. आठ घायल मुंबई के एक अस्पताल भेजे गये हैं जहां आग में झुलस जाने वालों का इलाज होता है.

उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को इस विशाल परिसर में भयंकर आग लग गयी थी. अबतक जितने लोग मरे हैं उनमें केवल एक – चौधरी मुरली कूलिंग टावर के प्रभारी थे जबकि अन्य हताहत निजी कर्मचारी थे जो अनुबंध पर आये थे.

Next Article

Exit mobile version