कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती
खबर के अनुसार एक कार्यकर्ता कांग्रेस के झंडे में लोहे की छड़ लगाये हुए था जिससे ये हादसा हो गया. उसके साथ-साथ तीन अन्य लोगों को भी करंट लग गया.
कर्नाटक के बेल्लारी से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार रविवार को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल 4 कार्यकर्ताओं को करंट लग गया. इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक कार्यकर्ता कांग्रेस के झंडे में लोहे की छड़ लगाये हुए था जिससे ये हादसा हो गया. उसके साथ-साथ तीन अन्य लोगों को भी करंट लग गया.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की मानें तो मौके पर मौजूद एंबुलेंस में डॉक्टरों ने पीड़ितों का इलाज किया. इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. गौर हो कि आज की भारत जोड़ो यात्रा बेल्लारी के संगनाकल गांव से सुबह शुरू हुई है.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बोले, BJP-RSS द्वारा फैलाई जा रही नफरत से लड़ाई के लिए भारत जोड़ो यात्रा
सात सितंबर को पदयात्रा शुरू हुई थी
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से पदयात्रा शुरू की थी, लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी. यह यात्रा एक हजार किमी को पार कर चुकी है.
पैदल यात्रा के 1,000 किमी पूरे
शनिवार को राहुल गांधी ने पैदल यात्रा के 1,000 किमी पूरे होने पर जनसभा को संबोधित किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, वीरप्पा मोइली, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कर्नाटक के विधायक, सांसद और पूर्व मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
भाषा इनपुट के साथ