21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू के पुंछ में राष्ट्रीय राएफल के 5 जवान शहीद, सेना के काफिले में हुआ आतंकी हमला

सेना के जारी बयान में बताया गया की सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया गया जिससे गाड़ी में आग लग गई और 5 जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना के जवान और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये हैं, घटनास्थल पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है.

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक वाहन में एक संदिग्ध विस्फोट के बाद आग लग जाने से 5 जवानों की मौत हो गयी, जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना भाता धुरियान क्षेत्र में एक राजमार्ग पर हुई. सेना के जारी बयान में बताया गया की सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया गया जिससे गाड़ी में आग लग गई और 5 जवान शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि सेना के जवान और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये हैं, घटनास्थल पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है.


जैश समर्थित आतंकी संगठन PAFF ने ली हमले की जिम्मेदारी-सूत्र 

वहीं सूत्रों के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी जैश समर्थित आतंकी संगठन PAFF ने ली है बताया जा रहा है की हमले के पीछे लश्कर का भी हाथ हो सकता है. बताएं कि हमले में राष्ट्रीय राएफल के 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 1 जवान घायल है.

उत्तरी कमान मुख्यालय का बयान 

उत्तरी कमान मुख्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अपराह्न तीन बजे के करीब राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की. आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड के इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई.’’ सेना ने कहा कि सभी पांचों जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे. बयान में कहा गया है कि आतंकियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है और अन्य विवरण का पता लगाया जा रहा है.

जम्मू में रक्षा प्रवक्ता ने दी जानकारी 

इससे पूर्व, जम्मू में रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि पुंछ जिले में भीम्बर गली से संगीओत की ओर जाते समय सेना के एक वाहन में आग लगने से जवानों की मौत हो गई. सेना और पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, जो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है.

कांग्रेस ने शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट की

कांग्रेस ने पुंछ में शहीद हुए जवानों को लेकर संवेदना प्रकट की है, खरगे ने ट्वीट किया, “जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, इस घटना में जान गंवाने वाले राष्ट्रीय राइफल्स के पांच बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है, घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.” वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें