Railway News: रेलवे रूट पर अक्सर पशुओं के आ जाने से हादसा होता रहता है. कई बार तो ट्रेन के नीचे आने से पशुओं की जान तक चली जाती है. ऐसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यानी बुधवार को कहा कि रेलवे उन जगहों पर एक हजार किलोमीटर दूरी तक दीवार बनाएगा जहां ट्रेनों से मवेशियों के कुचलने के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे अगले छह महीने में काम पूरा करेगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेनों में पशु हादसों को रोकने के लिए चारदीवारी के नए डिजाइन को मंजूरी दी गई है. यह नई चारदीवारी अगले 5-6 महीनों में स्थापित की जाएगी. इससे ट्रेनों से पशुओं को टकराने की घटना में कमी आएगी.
To stop cattle-hit incidents in trains, approval has been given to a new design for the boundary wall. This new boundary wall will be installed in the next 5-6 months: Railways minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/Oexz0tGv60
— ANI (@ANI) November 16, 2022
4 हजार से ज्यादा ट्रेनें होती हैं प्रभावित: गौरतलब है कि कुछ महीने पहले शुरू हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा ऐसे ही पशुओं से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था. आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर महीने के पहले ही 10 दिनों में मवेशियों के पटरियों पर आने से करीब 2 सौ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. पूरे साल की बात की जाये तो जनवरी 2022 से लेकर अब तक करीब 4 हजार ट्रेनें इस तरह की घटनाओं से प्रभावित हुई हैं.
वहीं, इस तरह की घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि सरकार रेल मार्ग पर दीवार बनाने को लेकर काफी गंभीर है. डिजाइन पर विचार किया जा चुका है. अगले पांच से छह महीने में मजबूत दीवार बनाने की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि रेल से पशुओं के टकराने की घटना परंपरागत दीवारों कम नहीं होगी. इस लिए विशेष डिजाइन पर काम किया जा रहा है.
भाषा इनपुट के साथ