19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुओं के टकराने से एक साल में 4000 ट्रेनें प्रभावित, रेलवे बना रहा मास्टरप्लान, रेल मंत्री ने कही ये बात

Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि सरकार रेल मार्ग पर दीवार बनाने को लेकर काफी गंभीर है. डिजाइन पर विचार किया जा चुका है. अगले पांच से छह महीने में मजबूत दीवार बनाने की मंजूरी दी है.

Railway News: रेलवे रूट पर अक्सर पशुओं के आ जाने से हादसा होता रहता है. कई बार तो ट्रेन के नीचे आने से पशुओं की जान तक चली जाती है. ऐसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यानी बुधवार को कहा कि रेलवे उन जगहों पर एक हजार किलोमीटर दूरी तक दीवार बनाएगा जहां ट्रेनों से मवेशियों के कुचलने के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे अगले छह महीने में काम पूरा करेगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेनों में पशु हादसों को रोकने के लिए चारदीवारी के नए डिजाइन को मंजूरी दी गई है. यह नई चारदीवारी अगले 5-6 महीनों में स्थापित की जाएगी. इससे ट्रेनों से पशुओं को टकराने की घटना में कमी आएगी.

4 हजार से ज्यादा ट्रेनें होती हैं प्रभावित: गौरतलब है कि कुछ महीने पहले शुरू हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा ऐसे ही पशुओं से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था. आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर महीने के पहले ही 10 दिनों में मवेशियों के पटरियों पर आने से करीब 2 सौ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.  पूरे साल की बात की जाये तो जनवरी 2022 से लेकर अब तक करीब 4 हजार ट्रेनें इस तरह की घटनाओं से प्रभावित हुई हैं.

वहीं, इस तरह की घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि सरकार रेल मार्ग पर दीवार बनाने को लेकर काफी गंभीर है. डिजाइन पर विचार किया जा चुका है. अगले पांच से छह महीने में मजबूत दीवार बनाने की मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि रेल से पशुओं के टकराने की घटना परंपरागत दीवारों कम नहीं होगी. इस लिए  विशेष डिजाइन पर काम किया जा रहा है. 

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को भी टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें