संपादकों ने मीडिया पर हमले की निंदा की
नयी दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर में स्वयंभू प्रवचनकर्ता आसाराम के आश्रम के बाहर पत्रकारों पर उनके समर्थकों के हमले की कड़ी निंदा करते हुए ब्रॉडकास्ट एडिटर्स असोसिएशन (बीईए) ने मांग की है कि मीडियाकर्मियों की संरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं.यहां जारी एक बयान में बीईए ने कहा कि वह आसाराम […]
नयी दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर में स्वयंभू प्रवचनकर्ता आसाराम के आश्रम के बाहर पत्रकारों पर उनके समर्थकों के हमले की कड़ी निंदा करते हुए ब्रॉडकास्ट एडिटर्स असोसिएशन (बीईए) ने मांग की है कि मीडियाकर्मियों की संरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं.यहां जारी एक बयान में बीईए ने कहा कि वह आसाराम के समर्थकों की ओर से मीडियाकर्मियों पर किए गए हमले से ‘‘स्तब्ध’’ है. बीईए ने मांग की कि मीडियाकर्मियों की संरक्षा एवं सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं क्योंकि लोकतंत्र में किसी को कानून को बंधक बना लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
गौरतलब है कि बड़े न्यूज चैनलों के संपादक बीईए के सदस्य होते हैं. बीईए ने कहा, ‘‘ऐसा कोई भी हमला मीडिया को सूचनाएं प्रसारित करने के वैधानिक कर्तव्य का पालन करने से रोकने जैसा है. सूचनाएं प्रसारित करना ऐसा कर्तव्य है जो लोकतंत्र के सुचारु संचालन के लिए जरुरी है.’’ आसाराम के समर्थकों ने आज जोधपुर में उनके आश्रम के बाहर एक टीवी रिपोर्टर और एक कैमरामैन पर कथित तौर पर हमला किया. टीवी पत्रकारों का कहना है कि वे जब आसाराम के आश्रम एक कवरेज के लिए गए थे तो उस वक्त उनके कुछ समर्थकों ने उन पर हमला किया और उनका कैमरा छीन लिया.आसाराम पर 16 साल की एक स्कूली छात्रा से बलात्कार का आरोप है.