करुणानिधि ने गलत धारणा बनाई : जयललिता
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि पर गलत धारणा बनाने का आरोप लगाया कि ‘‘खाद्य सुरक्षा विधेयक से खाद्य सुरक्षा हासिल होगी’’ और कहा कि उनके दोहरे रवैये के लिए लोग उन्हें सबक सिखाएंगे. उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘खाद्य विधेयक के समर्थन में द्रमुक का वोट तमिलनाडु के लोगों के साथ बड़ा […]
चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि पर गलत धारणा बनाने का आरोप लगाया कि ‘‘खाद्य सुरक्षा विधेयक से खाद्य सुरक्षा हासिल होगी’’ और कहा कि उनके दोहरे रवैये के लिए लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.
उन्होंने आरोप लगाए, ‘‘खाद्य विधेयक के समर्थन में द्रमुक का वोट तमिलनाडु के लोगों के साथ बड़ा छलावा है क्योंकि कमी और मूल्य के मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा खाद्यान्नों की खरीदारी से संबंधित कोई संशोधन नहीं हुआ.’’ उन्होंने आरोप लगाए कि करुणानिधि ने गलत धारणा बनाने का प्रयास किया कि विधेयक से खाद्य सुरक्षा हासिल होगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उन्होंने ‘मनीमेकलाई’ बताया. ‘मनीमेकलाई’ तमिल ग्रंथों की पात्र हैं जो गरीबों को भोजन मुहैया कराती है.