समयपूर्व लोकसभा चुनाव नहीं: आजाद
जम्मू: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज समयपूर्व संसदीय चुनाव की संभावना खारिज कर दी और कहा कि ये निर्धारित समय पर ही होंगे.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आजाद ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, ‘‘समयपूर्व लोकसभा चुनाव का सवाल ही नहीं पैदा होता. इसका कोई आधार नहीं है.’’ उन्होंने कहा, […]
जम्मू: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज समयपूर्व संसदीय चुनाव की संभावना खारिज कर दी और कहा कि ये निर्धारित समय पर ही होंगे.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आजाद ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर कहा, ‘‘समयपूर्व लोकसभा चुनाव का सवाल ही नहीं पैदा होता.
इसका कोई आधार नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘संसदीय चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही होंगे और अपने समय से एक भी दिन पहले नहीं होंगे.’’वह समयपूर्व चुनाव, किश्तवाड़ दंगे और भूकंप प्रभावित क्षेत्रों को राहत जैसे विषयों पर सवालों के जवाब दे रहे थे.किश्तवाड़ संघर्ष पर एक सवाल के जवाब में आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तैनात मंत्रिस्तरीय दल ने अच्छा काम किया है क्योंकि वह दोनों समुदायों को साथ लाकर अच्छा माहौल बनाया है. उन्होंने आशा जतायी कि जिन लोगों की संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गयी, उनके मुआवजे पर सरकार जल्द फैसला करेगी.