भाजपा की सदस्यता हुई 10 करोड के पार
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज दावा किया कि वह सदस्यता के 10 करोड के आंकडे को पार कर चुकी है और दुनिया की ‘सबसे बडी’ पार्टी बन गई है. इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में पटाखे जलाकर और नारेबाजी करके जश्न मनाया गया. यहां पार्टी सांसदों के लिए आयोजित कार्यशाला में […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज दावा किया कि वह सदस्यता के 10 करोड के आंकडे को पार कर चुकी है और दुनिया की ‘सबसे बडी’ पार्टी बन गई है. इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में पटाखे जलाकर और नारेबाजी करके जश्न मनाया गया. यहां पार्टी सांसदों के लिए आयोजित कार्यशाला में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का खडे होकर और ताली बजाकर अभिनंदन किया गया.
कार्यशाला के संपन्न होने के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘समापन सत्र में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद थे और भाजपा संसदीय दल ने 10 करोड की सदस्यता पर उनका खडे होकर स्वागत किया. हम लोकतांत्रिक देशों में विश्व की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी बन गये हैं.’ शाह ने ट्वीट किया, ‘भाजपा के अब 10 करोड से अधिक सदस्य हो गये हैं. दुनिया में किसी लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए यह मील का पत्थर है. जय हिंद.’
BJP now has 10cr+ (100 million) members in its fold. A milestone for any democratic movement in the world. Jai Hind pic.twitter.com/N8qkpEZsZe
— Amit Shah (@AmitShah) April 19, 2015
मुंबई में भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि इस महीने के आखिर में 11 करोड का आंकडा हो सकता है. सदस्यता अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा. उन्होंने कहा, ‘जब नवंबर, 2014 में हमने सदस्यता अभियान शुरू किया था तो हमारा लक्ष्य 10 करोड सदस्य बनाने का था लेकिन हमने 11 दिन पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.’ भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में अब तक आठ लाख सदस्य बनाये हैं और उम्मीद जतायी है कि यह आंकडा 11 लाख तक पहुंचेगा.