धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले के बाडी थाना क्षेत्र में दूसरी जाति में शादी करने की जिद के चलते एक भाई ने अपनी ही छोटी बहन की हत्या कर दी. लाश को गुपचुप तरीके से जला भी दिया. पुलिस ने आज भाई को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि अपनी बहन की हत्या करने के आरोप में देवेन्द्र मीणा नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस को करीब आधा दर्जन अन्य आरोपियों की तलाश है. इस मामले में लिप्त मृतका राधा के चाचा रमेश तथा शैतान सिंह तथा दो भाई दिनेश एवं गजेन्द्र की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपीदेवेन्द्र मीणा की बहन दूसरी जाति के युवक के साथ में शादी करना चाहती थी तथा वह उसके साथ में घर से भाग भी गयी थी.
समाज में बदनामी के कारण भाई देवेन्द्र ने अपनी बहन राधा को मार डाला तथा लाश को खेत में जलाकर हड्डियों को जमीन में दबा दिया. आरोपी देवेन्द्र के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देशी तमंचा तथा पांच कारतूस भी बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस ने देवेन्द्र मीणा समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.