पेंशन न मिलने से निराश रिक्शाचालक ने किया आत्मदाह का प्रयास
कपूरथला : मासिक वृद्धावस्था पेंशन पाने में विफल रहने के कारण एक रिक्शाचालक (70) ने कल कथित तौर पर आत्मदाह की कोशिश की. लुधियाना के एक निजी अस्पताल में आज उसने दम तोड दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ढिलवां गांव के रहने वाले सोमनाथ के रूप में हुई है. पिछले तीन महीने […]
कपूरथला : मासिक वृद्धावस्था पेंशन पाने में विफल रहने के कारण एक रिक्शाचालक (70) ने कल कथित तौर पर आत्मदाह की कोशिश की. लुधियाना के एक निजी अस्पताल में आज उसने दम तोड दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ढिलवां गांव के रहने वाले सोमनाथ के रूप में हुई है.
पिछले तीन महीने से उसे 250 रुपये का वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला था जिसके कारण कल एक बैंक के ढिलवां शाखा के बाहर उसने आत्मदाह की कोशिश की. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुकेश कुमार ने बताया कि पीडित का शरीर 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुका था.
उसे सबसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में लुधियाना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राज्य सरकार की ओर से पिछले तीन महीने से गरीबों और नि:शक्त जनों को मिलने वाला वृद्धावस्था पेंशन कथित रूप से नहीं दिये जाने के विरोध में वह पिछले कई दिनों से ढिलवां बैंक के बाहर धरना दे रहा था.
डीएसपी कुमार ने बताया कि पीडित सुबह बैंक गया था और जैसे ही उसे पता चला कि उसकी पेंशन नहीं आई है वह हताश हो गया और उसने आत्मदाह करने की कोशिश की. उपायुक्त दलजीत सिंह मंगत ने बताया कि पीडित ने आखिरी बार अपने मासिक पेंशन की राशि 12 जनवरी को बैंक से निकाली थी.