माकपा केंद्र से जन विरोधी नीतियों में बदलाव को कहेगी : येचुरी
हैदराबाद : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि माकपा मौजूदा सरकार की ‘जनविरोध और कामगार विरोधी’ नीतियों के खिलाफ अपने संघर्ष को तेज करेगी और सरकार पर इनमें बदलाव के लिए दबाव डालेगी. विशाखापत्तनम में पार्टी की 21वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में महासचिव चुने गये येचुरी ने आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते […]
हैदराबाद : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि माकपा मौजूदा सरकार की ‘जनविरोध और कामगार विरोधी’ नीतियों के खिलाफ अपने संघर्ष को तेज करेगी और सरकार पर इनमें बदलाव के लिए दबाव डालेगी. विशाखापत्तनम में पार्टी की 21वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में महासचिव चुने गये येचुरी ने आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते यह यह बात कही.
सत्तारुढ भाजपा की अगुवाई में ‘दक्षिणपंथी प्रतिक्रियावादी ताकतों’ दर्शायी जा रही ‘सांप्रदायिक प्रवृत्तियों’ पर चिंता जाहिर करते हुए येचुरी ने कहा कि भारतीय संविधान को इन ताकतों से खतरा है. उन्होंने कहा कि माकपा हमेशा अल्पसंख्यकों और दबे कुचले लोगों के लिए खडी हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ नारे का मजाक उडाते हुए येचुरी ने कहा, ‘यह ‘मेक फोर इंडिया’ होना चाहिए था.’