बरहमपुर (ओड़िशा): ओड़िशा के गंजम जिले के असका के एक प्राथमिक स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) के तहत दिया जाने वाला खाना खाने से आज कम से कम 43 छात्र बीमार हो गए. सूत्रों ने बताया कि सभी छात्रों को तुरंत असका के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें से दो को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया क्योंकि शरीर में पानी की कमी हो जाने से उनकी हालत बिगड़ गयी थी.
भंजनगर के सब-कलक्टर सुधांशु मोहन समल ने कहा कि शिशु-रोग विशेषज्ञों की दो सदस्यीय टीम को बरहमपुर से असका अस्पताल रवाना किया गया. यह टीम बीमार हुए छात्रों का इलाज करेगी.प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बलराम मल्लिक ने बताया कि असका के निकट टाइल फैक्टरी अपर प्राथमिक स्कूल के करीब 140 छात्रों ने एमडीएम के तहत दिया जाने वाला खाना खाया था. खाना खाने के तुरंत बाद छात्रों में डायरिया के लक्षण नजर आने लगे और वे उल्टियां करने लगे. बीडीओ ने कहा कि एक स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह ने खाना तैयार किया था.