रेल यात्री को अब सफर में सामान खोने की नहीं रहेगी चिंता, आइआरसीटीसी गुम होने पर इंश्योरेंस के जरिये करेगा भरपाई

नयी दिल्ली : अब आपको ट्रेन में सफर करने पर अपने महंगे सामान के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है. अगर वह खो जायेगा तो इंश्योरेंस के जरिये आप उसका पैसा पा लेंगे. आपको बस यह ख्याल रखना होगा कि उसमें आपकी कोई गुप्त सूचना या फाइल नहीं हो. जैसे कई बार मोबाइल, लैपटाप, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:22 AM

नयी दिल्ली : अब आपको ट्रेन में सफर करने पर अपने महंगे सामान के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है. अगर वह खो जायेगा तो इंश्योरेंस के जरिये आप उसका पैसा पा लेंगे. आपको बस यह ख्याल रखना होगा कि उसमें आपकी कोई गुप्त सूचना या फाइल नहीं हो. जैसे कई बार मोबाइल, लैपटाप, टैब में लोग गुप्त सूचना व फाइल रखते हैं. इसे आप अपने घर में भी रखें. यह सुविधा आपको आइआरसीटीसी देगा.

ऑनलाइन टिकट बुक करना आसान और सुविधाजनक, तो है ही अब इसमें आपको कई और सुविधाएं मिलने वाली है. अब रेलवे टिकट के साथ आपके सामान की भी गारंटी लेगा. आईआरसीटीसी अब सामान का भी बीमा करने की नयी योजना बना रहा है. टिकट के साथ खाने का ऑनलाइन ऑडर देने के साथ अब आप सफर में आराम से अपने सामान को लेकर भी निश्चिंत रह सकते है. आप अपने सामान का बीमा टिकट बुकिंग के साथ कर सकते हैं.

इस योजना के अनुसार अगर आपका सामान यात्रा के दौरान खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो यात्री सामान का बीमा कराने के बाद प्रस्तावित रकम का दावा कर सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि आपके सामान का बीमा हर एक सामान पर नहीं होगा इसमें महंगी चीजें होनी चाहिए. इस बीमा पैकेज में लेपटॉप, मोबाइल गहने और महंगे सामान को कवर किया जायेगा. इस योजना को लागू करने के लिए आईआरसीटीसी इश्योरेंस कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है.
कंपनियां भी इस बात पर ध्यान देने में लगी है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कम प्रीमियम में यह सुविधा दी जाए. यात्री इस सुविधा लेने के लिए बाध्य नहीं होगा. आईआरसीटीसी इसके अलावा यात्रा के दौरान आपात स्थिति में किसी को अस्पताल पहुंचाने जैसे अन्य सुविधाओं के साथ भी यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की कोशिश की जा रही है. रेलवे इन योजनाओं के जरिये अपने खजाने को भी भरना चाहता है वही यात्रियों को इन सुविधाओं के जरिये ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने की कोशिश में है.

Next Article

Exit mobile version