रेल यात्री को अब सफर में सामान खोने की नहीं रहेगी चिंता, आइआरसीटीसी गुम होने पर इंश्योरेंस के जरिये करेगा भरपाई
नयी दिल्ली : अब आपको ट्रेन में सफर करने पर अपने महंगे सामान के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है. अगर वह खो जायेगा तो इंश्योरेंस के जरिये आप उसका पैसा पा लेंगे. आपको बस यह ख्याल रखना होगा कि उसमें आपकी कोई गुप्त सूचना या फाइल नहीं हो. जैसे कई बार मोबाइल, लैपटाप, […]
नयी दिल्ली : अब आपको ट्रेन में सफर करने पर अपने महंगे सामान के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है. अगर वह खो जायेगा तो इंश्योरेंस के जरिये आप उसका पैसा पा लेंगे. आपको बस यह ख्याल रखना होगा कि उसमें आपकी कोई गुप्त सूचना या फाइल नहीं हो. जैसे कई बार मोबाइल, लैपटाप, टैब में लोग गुप्त सूचना व फाइल रखते हैं. इसे आप अपने घर में भी रखें. यह सुविधा आपको आइआरसीटीसी देगा.
ऑनलाइन टिकट बुक करना आसान और सुविधाजनक, तो है ही अब इसमें आपको कई और सुविधाएं मिलने वाली है. अब रेलवे टिकट के साथ आपके सामान की भी गारंटी लेगा. आईआरसीटीसी अब सामान का भी बीमा करने की नयी योजना बना रहा है. टिकट के साथ खाने का ऑनलाइन ऑडर देने के साथ अब आप सफर में आराम से अपने सामान को लेकर भी निश्चिंत रह सकते है. आप अपने सामान का बीमा टिकट बुकिंग के साथ कर सकते हैं.