10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गे पति से तंग आकर डॉक्टर पत्नी ने कर ली आत्महत्या, FACEBOOK पर बयां किया दर्द

नयी दिल्ली: एम्स की 31 वर्षीय डॉक्टर ने अपने पति के समलैंगिक होने की वजह से गंभीर मानसिक प्रताडना के कारण कथित रुप से आत्महत्या कर ली.दंपति का विवाह पांच साल पहले हुआ था. दोनों एम्स में डॉक्टर थे और अस्पताल परिसर में ही रहते थे. डॉक्टर को विवाह के तुरंत बाद ही अपने पति […]

नयी दिल्ली: एम्स की 31 वर्षीय डॉक्टर ने अपने पति के समलैंगिक होने की वजह से गंभीर मानसिक प्रताडना के कारण कथित रुप से आत्महत्या कर ली.दंपति का विवाह पांच साल पहले हुआ था. दोनों एम्स में डॉक्टर थे और अस्पताल परिसर में ही रहते थे. डॉक्टर को विवाह के तुरंत बाद ही अपने पति के समलैंगिक होने की जानकारी हो गयी थी. हालांकि सुसायड नोट में उसने दावा किया है कि उसने इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया था और इसके साथ जीने को तैयार थी, लेकिन अपने पति की प्रताडनाओं से तंग आकर उसने यह कदम उठाया.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘एम्स में अनेस्थिसिस्ट प्रिया वेदी का शव पहाडगंज के एक होटल से मिला. उसकी कलाई कटी हुई थी. पति से झगडे के बाद कल वह होटल में रुकी थी.’’ उन्होंने कहा, मौके से लंबा सुसायड नोट मिला है और कल दोपहर के फेसबुक पोस्ट से भी उजागर होता है कि उसके पति के समलैंगिक होने से डॉक्टर दंपति के संबंधों में खटास थी.
पुलिस उपायुक्त (मध्य जिला) परमादित्य ने बताया, ‘‘इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने पति कमल वेदी (34), त्वचा रोग विशेषज्ञ, को एम्स में बने उसके क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (क्रूरता) और 304बी (दहेज मामले में मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें