भूटान के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत पारस्परिक सुरक्षा हितों समेत राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भूटान के साथ करीबी सहयोग जारी रखने को उत्सुक है.मुखर्जी ने भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नियोनछेन शेरिंग टोबगे से कहा कि भूटान की साल 2013-18 के लिए 11 वीं पंचवर्षीय योजना शुरु हो गई है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 10:53 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत पारस्परिक सुरक्षा हितों समेत राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर भूटान के साथ करीबी सहयोग जारी रखने को उत्सुक है.मुखर्जी ने भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नियोनछेन शेरिंग टोबगे से कहा कि भूटान की साल 2013-18 के लिए 11 वीं पंचवर्षीय योजना शुरु हो गई है और भारतीय अधिकारियों ने योजना के लिए भारत सरकार की सहायता के तहत देश की जरुरतों पर विस्तार से चर्चा की है.

टोबगे पिछले महीने प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद भारत की अपनी पहली यात्रा पर यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि भारत सरकार भूटानी सरकार की जरुरतों की पूर्ति करेगी. राष्ट्रपति भवन ने एक वक्तव्य में कहा, राष्ट्रपति की भावनाओं के अनुरुप ही भूटानी प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनकी यात्रा भारत और भूटान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगी और अपने संबंधों को मजबूत बनाने में काफी आगे जाएगा. टोबगे और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने उन्हें और उनकी पार्टी को भूटान में दूसरे लोकतांत्रिक चुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई दी.

राष्ट्रपति ने कहा कि भूटान ने विगत पांच वर्षों में संवैधानिक राजशाही से लोकतंत्र का ऐतिहासिक सफर तय किया है और इस तरह का निर्बाध बदलाव भूटान के बुद्धिमत्तापूर्ण नेतृत्व के लिए सम्मान की बात रिपीट सम्मान की बात है. मुखर्जी ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री और उनकी नई टीम के साथ करीबी से काम करने को उत्सुक है.

Next Article

Exit mobile version