भारत-पाक के बीच हो प्रधानमंत्री स्तरीय शिखर वार्ता: उमर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज यह कहते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच प्रधानमंत्री स्तरीय शिखर सम्मेलन का आह्वान किया कि दोनों देशों के लिए यह अहम है कि वे द्विपक्षीय बतचीत बहाल करें. बारामुला जिले के पाटन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उमर ने कहा, दोनों देशों के नेताओं […]
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज यह कहते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच प्रधानमंत्री स्तरीय शिखर सम्मेलन का आह्वान किया कि दोनों देशों के लिए यह अहम है कि वे द्विपक्षीय बतचीत बहाल करें.
बारामुला जिले के पाटन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उमर ने कहा, दोनों देशों के नेताओं को सही नजरिए के साथ बातचीत करनी चाहिए ताकि कश्मीर मुद्दे का समाधान हमेशा के लिए किया जा सके.उमर ने कहा, हम अपने बच्चों से कहना चाहते हैं कि कश्मीर मुद्दा अब वजूद में नहीं है और राज्य में शांति तथा विकास ने स्थायी जगह ले ली है.
उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के वक्त कश्मीर मुद्दा पैदा हुआ था और भारत धर्मनिरपेक्ष प्रकृति की वजह से राज्य को अपना अभिन्न अंग मानता है जबकि पाकिस्तान मुस्लिम बहुल चरित्र की वजह से कश्मीर को अपने साथ लाना चाहता है. उमर ने कहा, दोनों देश इस बाबत अपने नजरिए का पोषण कर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के लोग लगातार सस्याओं का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच शिखर वार्ता होनी चाहिए.