”आप” के बागी गुट ने कारण बताओ नोटिस पर एक दिन का और समय मांगा
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के बागी गुट ने अपने नेताओं के पहले से तय कुछ कार्यक्रमों का हवाला देते हुए पार्टी से कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए एक दिन और समय मांगा है.बागी गुट से जुडे एक सूत्र ने कहा, ‘‘हमने अतिरिक्त समय की मांग की है और हम कल […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के बागी गुट ने अपने नेताओं के पहले से तय कुछ कार्यक्रमों का हवाला देते हुए पार्टी से कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए एक दिन और समय मांगा है.बागी गुट से जुडे एक सूत्र ने कहा, ‘‘हमने अतिरिक्त समय की मांग की है और हम कल दोपहर नोटिस का जवाब देंगे.’’
सूत्र ने कहा, ‘‘हमारे अधिकांश नेताओं के पहले से तय कार्यक्रम हैं जिस कारण हम नोटिस का जवाब नहीं दे सके. पार्टी ने नोटिस का जवाब देने के लिए एक दिन का समय दे दिया है.’’ आप ने बीते 17 अप्रैल को बागी गुट के चार नेताओं प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, आनंद कुमार और अजीत झा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.