profilePicture

मुफ्ती मोहम्मद सईद को छूट मिले तो वे कश्मीर समस्या का हल तलाश लेंगे : शरद यादव

नयी दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद शरद यादव का एक अहम बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अगर मुफ्ती मोहम्मद सईद को खुली छूट दी जाये तो वे लंबे समय से चले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 11:17 AM
an image
नयी दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद शरद यादव का एक अहम बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अगर मुफ्ती मोहम्मद सईद को खुली छूट दी जाये तो वे लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर मुद्दे का समाधान ढूंढ सकते हैं.
शरद यादव ने शनिवार को सईद से भेंट की थी और उनके यहां खाना खाया था. शरद यादव के अनुसार, मुफ्ती मोहम्मद सईद राष्ट्रवादी हैं. वे इस देश के लिए जिए हैं और इस देश के लिए मरेंगे. यादव ने कहा कि उन्हें पूरी छूट दी जाये मुङो भरोसा है कि वे इस जटिल समस्या का हल ढूंढ लेंगे.
हालांकि जदयू अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया है कि उनकी और सईद की राजनीति पर कोई बात नहीं है. वह सईद के न्यौता पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे. महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब समाजवादी दलों का विलय का निर्णय हो गया है.
शरद यादव ने कहा कि उन्होंने संसद सत्र से पहले उनसे मुलाकात करने का निर्णय लिया था. दोनों नेता प्रधानमंत्री वीपी सिंह की सरकार में शामिल थे. उन्होंने कहा कि वे मुफ्ती को बहुत अच्छे से जानता हूं.

Next Article

Exit mobile version