आदित्यनाथ ने कहा, जल्द बिखर जायेगा जनता परिवार
बलरामपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव की अगुवाई वाले ‘जनता परिवार’ को ‘स्वार्थ का गठबंधन’ करार देते हुए आज दावा किया कि इस नवगठित दल से भाजपा पर कोई असर नहीं पडेगा और जल्द ही यह बिखर जाएगा. आदित्यनाथ ने यहां संवाददाताओं […]
बलरामपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव की अगुवाई वाले ‘जनता परिवार’ को ‘स्वार्थ का गठबंधन’ करार देते हुए आज दावा किया कि इस नवगठित दल से भाजपा पर कोई असर नहीं पडेगा और जल्द ही यह बिखर जाएगा.
आदित्यनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मुलायम और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू यादव ने मांगलिक सम्बन्धों को राजनीतिक रिश्तों में बदल दिया है. जनता परिवार का मतलब लालू और मुलायम परिवार है.’’ उन्होंने कहा ‘‘जनता परिवार में परिवार तो है लेकिन जनता गायब है. यह स्वार्थ का गठबन्धन है.
इससे जनता का ना तो कोई भला होने वाला है और ना ही इसके एक होने से भाजपा पर कोई असर पडेगा। जल्द ही इस महागठबंधन में महाटूट होगी।’’ प्रदेश के ताकतवर काबीना मंत्री आजम खां पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे जिन लोगों को भारत की परम्परा, संस्कृति और महापुरषों में श्रद्धा ना हो, उन्हें जल्द से जल्द देश छोडकर चले जाना चाहिये.
उन्होंने कहा कि देशविरोधी ताकतें कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास नहीं होने देना चाहतीं लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने इसका खाका खींच लिया है और इस पर जल्द काम भी शुरु हो जाएगा. भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ कांग्रेस की रैली को ‘फ्लॉप शो’ बताते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि यह पार्टी अपने कर्मो का फल भुगत रही है. भाजपा ने इस विधेयक में कई संशोधन करके इसे किसानों के अनुकूल बनाया है.