नयी दिल्ली : महिला कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे आरके पचौरी ने अदालत से विदेश जाने की इजाजत मांगी थी. दिल्ली की अदालत ने टेरी के निदेशक आरके पचौरी की उस याचिका पर सुनवाई से इंकार किया. उन्होंने वैश्विक जल शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी.
पचौरी ने विदेश जाने की इजाजत मांगते हुए कहा था. मेरा सम्मेलन में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है यह इसलिए भी अनिवार्य हो जाता है क्योंकि मैंने पहले ही कन्फर्मेंशन दी है. पचौरी ने कहा, अगर मैं इस समारोह में शामिल नहीं हुआ तो मेरी प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान होगा जिसकी भरपायी नहीं की जा सकेगी.