अहमदाबाद: भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट ब्लैकविल ने कहा कि अमेरिका को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देना चाहिए. ब्लैकविल ने यह बात शनिवार को यहां मोदी से मुलाकात के बाद कही.
मोदी को अमेरिका के वीजा देने से इंकार करने के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर ब्लैकविल ने कहा, वह (मोदी) भारत में जाने माने राजनैतिक विचारक हैं और मैं नहीं मानता कि अमेरिका हजारों मील दूर रहकर इस स्थिति में है कि भारत में यहां क्या हो रहा है उसके बारे में प्रामाणिक राय रखे. यह भारतीयों पर है. उन्होंने कहा, इसलिए मेरी अपनी राय है कि अगर वह (मोदी) अमेरिका जाना चाहते हैं तो उन्हें वीजा दिया जाना चाहिए. ब्लैकविल साल 2001-03 के दौरान भारत में अमेरिका के राजदूत थे.
ब्लैकविल अब यूएस काउन्सिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के सीनियर फेलो और लाबीइस्ट हैं. साल 2005 में अमेरिका ने मोदी को कूटनीतिक वीजा देने से मना कर दिया था और उनका पर्यटन और व्यापारिक वीजा प्रवासन और राष्ट्रीयता अधिनियम के तहत वापस ले लिया था.